बाप में 6 माह में तीसरी बार टिड्डियाें का हमला, धुंधाड़ा से 20 किमी दूर, आज प्रवेश की आशंका

टिड्डी नियंत्रण दल पांच ट्रैक्टर व एक फलोदी नगर पालिका की दमकल की सहायता से टिड्डियों को मारने के लिए स्प्रे कर रहा है। उपखंड अधिकारी सिंह ने बताया कि 4 वाहनाें व फलोदी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड सहित स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डियों का सफाया किया गया। रोला ग्राम में लगभग 170 हेक्टेयर क्षेत्र में स्प्रे कर नियंत्रण किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उधर, सुमेरसिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की गाड़ियों ने रेत में जवाब दे दिया था। ग्रामीणों ने टिड्डी नियंत्रण विभाग की मदद करते हुए ट्रैक्टर पर रसायनिक घोल के ड्रम रखकर स्प्रे किया।

टिड्डियां छोटे बड़े पेड़ों पर भी भारी तादाद में बैठी हुई थी। उन्हें खत्म नहीं करते तो वे खेतों में पहुंच जाती। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जुलाई व सितम्बर में भी इसी क्षेत्र में टिड्डियां आई थी।

जिले के पश्चिमी इलाके में बड़ी तादाद में पहुंची टिड्डियां, नियंत्रण पाने में जुटे टिड्डी नियंत्रण दल व ग्रामीण